व्यापारिक प्रतिष्ठानों व बैंकों में कोविड़ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना महामारी के रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों व बैंकों में कोविड़ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठानों व बैंकों के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण बचाव एवं सावधानियों के संबंध मेें जानकारी की जाएगी। कार्यक्रम में होम डिलीवरी व डिजीटल भुगतान को अपनाने, कोरोना से स्वयं एवं परिवार को बचाने, व्यापारियों द्वारा प्रतिष्ठानों पर कोविड़ के बचाव के उपायों को अपनाने, समस्त एटीएम को सेनेटाईजड करने, हैण्डवाॅस का डेमों देने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देने व उसकी पालना करवाने तथा कोरोना के संबंध में शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर प्रबंधक लीड बैंक, वाणिज्यिक कर अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, ब्लाॅक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी विकास अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी व प्रबंधक स्थानीय बैंक एवं बीसी कार्यक्रम के आयोजक होंगे। कार्यक्रम की टेग लाईन ‘‘होम डिलीवरी व डिजीटल भुगतान को अपनाएं’’ निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को ही जिले की समस्त विद्यालय, सामाज कल्याण व आवासिय छात्रावासों में कोरोना जागरूकता पाठशाला कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें जागरूकता प्रतियोगिताएं, बाल बालिकाओं द्वारा स्क्रीप्ट व नुक्कड नाटक तैयार कर सोशल मीड़िया के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाने, छात्रावास व विद्यालय जहां छात्र उपस्थित है उन्हें कोविड़ के संबंध में जागरूकता प्रदान करने के साथ ही आॅनलाइन कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में भी जानकारी देकर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजर के बारे में अभिभावकों को विस्तार पूर्व जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के प्रभारी जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक, माध्यमिक, ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक शिक्षाधिकारी, ग्राम स्तर पर पीईओ एवं विद्यालय स्तर पर संबंधित प्रधानाध्यापक होंगे।