शिविर में 119 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जालोरी गेट में अभय चैम्बर स्थित सेन्ट्रल बैंक परिसर में कोविड-19 के कैम्प का आयोजन कर एक सौ उन्नीस लोगों की जांच की गई। जिला प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहित, डॉ. प्रतापसिंह राठौड़, डॉ. रोहित व्यास, डॉ. तेजस मित्तल, डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में एवं बीएलओ शौकत अली लोहिया, एएनएम अनिला, व नर्सिंग स्टूडेन्टस करिश्मा पटेल, दुर्गा व धापु ने अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए कोरोना वायरस रोकथाम के लिये वार्ड 53 से 57 क्षेत्र के लोगों को जांच के लिए जागरूक किया गया।