जैनों की फागुन फेरी को लेकर तैयारियां शुरू

जोधपुर। श्री सिद्धाचल पालीताणा सिद्धगिरीराज की पैदल भाव यात्रा जोधपुर में निकलने वाली जैनों की फागुन फेरी को लेकर श्री मुनिसुव्रत पुण्य रेखा महिला मंडल जोधपुर की ओर से तैयारियां का अंजाम दिया जा रहा है। जैन गौरव महासमिति के जिला महासचिव धनराज विनायकिया व महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कोकिला किरण जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि जैनों के महान तीर्थ पालीताना पर फागुन सुदी तेरस को करोड़ों मुनिराजों के मोक्षगमन स्मरणार्थ सिद्धगिरीराज पर फागण फेरी के रूप में पैदल यात्रा निकाली जाती है इसी पुण्य स्मृति को लेकर जोधपुर हाउसिंग बोर्ड 18 सेक्टर स्थित श्री मुनिसुव्रत जैन मंदिर से 7 मार्च को गाजे-बाजे के साथ नगर में विराजित साधु साध्वी श्रावक श्राविकाओं के सानिध्य में गुरौं का तालाब स्थित चिंतामणि पारसनाथ मंदिर तक सिद्धाचल पैदल यात्रा जैनों की फागन फेरी भव्य रुप से निकाली जाएगी। भाव यात्रा संयोजक सीमा जैन ने बताया कि फागुन फैरी भाव यात्रा को लेकर समस्त जैन समुदाय में तैयारियां जोर जोर से चल रही है।

  • महावीर जयंती की तैयारियां शुरू
    जोधपुर। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा सत्य, अहिंसा, क्षमा, औचर्य आदि का पावन संदेश देने वाले श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2619वां जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) 6 अप्रेल को बडे ही धूमधाम से मनाया जायेगा।
    समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए समग्र जैन समाज, जैन समाज की समस्त धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों की बैठक 23 फरवरी को सुबह 10.30 बजे सरदारपुरा नेहरू पार्क के पास स्थित महावीर भवन पर रखी गई है। इस बैठक में आगामी भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हेतु प्राप्त सुझावों पर विस्तृत विचार विमर्श कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जायेगा।
  • 63.67 लाख का अनुदान स्वीकृत
    जोधपुर। राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 की जोधपुर जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई।सदस्य सचिव व क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कृषि विपणन जोधपुर डॉ झब्बर सिंह शेखावत ने बताया कि जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस योजना के तहत अधिकतम निवेश को ध्यान में रखकर कृषक वर्ग एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक प्रार्थना पत्र बैंक से स्वीकृत करवाकर योजना में शामिल कर अनुदान दिये जाने की कार्यवाही करावे।सदस्य सचिव ने बताया कि जोधपुर जिले में पूंजी निवेश अनुदान के लिए 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। इसमें 5 परियोजनाओं में 750.65 लाख की परियोजना संबंधित बैंक द्वारा स्वीकृत की गई है। इस नीति के तहत परियोजनाओं के लागत बिन्दुओं को जिनकी इस नीति के तहत अनुदान दिया जा सकता है। इस अनुसार 528.80 लाख की अनुदान पात्रता सीमा आती है। उन्होंने बताया कि नीति के तहत पूंजी निवेश अनुदान में उद्यमियों को 25 प्रतिशत या 50 लाख में से जो भी कम हो के अनुसार स्वीकृति दी जाती है। उन्होंने बताया कि 5 परियोजनाओं में श्री एग्रों मण्डोर द्वारा क्लीनिंग ग्रेडिंग, सोर्टिग एवं डीहेलिग तरबूज बीज, मां आशापुरा वेयर हाउस ने वेयर हाउसिंग व दीक्षा एग्रों इण्डस्ट्रीज ने वेयर हाउसिंग व दीक्षा एग्रों इण्डस्ट्रीज ने मसाले व तेल का प्रसंस्करण इकाईयों में 63.67 लाख का अनुदान स्वीकृति जिला स्तरीय समिति द्वारा दी गई। मैसर्स भानू फूड प्रोडक्टस लागत 135 लाख जिसकी परियोजना में आईसक्रीम एवं अन्य एफएमसीजी व सुन्दर एग्रों वेयर हाउस में 138.33 लाख की परियोजना जो कि 1 करोड़ की लागत से ज्यादा होने से इसको राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं छानबीन समिति में भोजन का निर्णय लिया गया।बैठक में सहायक निदेशक कृषि एच आर भाकर, कृषि अधिकारी उद्यान विनोद शर्मा, संयुक्त निदेशक पशुपालन जेपी नन्दवानी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पूजा सुराणा, जिला अग्रणी प्रबंधक राजेश अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता रा.रा. कृषि विपणन बोर्ड महेन्द्र बोरावड़, सचिव कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) जोधपुर सुरेन्द्रसिंह, सदस्य सचिव डॉ झब्बरसिंह शेखावत, कोषाधिकारी (शहर) संदीप सांदू उपस्थित थे।
  • आहरण वितरण अधिकारियों की कार्यशाला 27 को
    जोधपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग एवं जोधपुर ग्रामीण द्वारा जोधपुर शहर एवं ग्रामीण के आहरण वितरण अधिकारियों की कार्यशाला 27 फरवरी को आयोजित की जायेगी।राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक मंत्रमुग्ध कटारिया ने बताया कि कार्यशाला में आहरण एवं वितरण अधिकारियों को जीपीएफ, एनपीसी, बीमा एवं मेडिक्लेम से संबंधित कार्यो की जानकारियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली कार्यशाला में प्रात: 11 से दोपहर 1 बजे तक ग्रामीण कार्यालय के आहरण वितरण अधिकारियों एवं एसआइ पी एफ पोर्टल से संबंधित कार्य करने वाले को तथा दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक शहर के आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं एस आईपीएफ पोर्टल से संबंधित कार्य करने वालों को कार्यशाला में जानकारियंा दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर एवं ग्रामीण में 1 अप्रेंल 2020 को राज्य कर्मचारियों की बीमा पॅालिसी परिपक्व हो रही है उनका दावा प्रपत्र बीमेदार की एप्लाई आई डी से सम्मिट करते हुए डी डी ओ के मार्फत कार्यालय में भिजवायें तथा मूल बीमा पॅालिसी, पदस्थापन स्थानों का विवरण, सहित समस्त दस्तावेज भिजवायें ताकि समयावधि में गणना कर भुगतान की कार्यवाही कर संबंधित को 1 अप्रेल 2020 को सीधे ही उनके बैंक खाते में राशि जमा करवाने की कार्यवाही की जा सकें।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button