दक्षिण महापौर ने राज्यपाल से की मुलाकात
जोधपुर। महापौर (दक्षिण) वनिता सेठ ने जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राजभवन में हुई औपचारिक मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
महापौर वनिता सेठ ने राज्यपाल कलराज मिश्र को जोधपुर आने का न्योता दिया, जिस पर राज्यपाल ने जल्द ही जोधपुर आने की बात कही है। महापौर ने राज्यपाल को नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि जोधपुर ऐतिहासिक शहर है और पर्यटकों की पहली पसंद रहता है। ऐसे में शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएं और आम जनता को भी स्वच्छता का संदेश जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
जोधपुर में भी मसाला पार्क बनाने का विचार: महापौर वनिता सेठ ने जयपुर प्रवास के दौरान मसाला चौक का अवलोकन किया। राजधानी के मसाला चौक में शहर की बेहतरीन खाद्य सामग्रियों की स्टाल लगी है साथ ही वहां प्रतिदिन कल्चर प्रोग्राम भी होते हैं, इसी तर्ज पर जोधपुर शहर में भी मसाला पार्क बनाने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। महापौर ने कहा कि खानपान के लिए जोधपुर शहर पूरे विश्व में जाना जाता है। शहर की ऐसी कई खाने की वस्तु है जिन्हें सात समंदर पार आने वाले सैलानी पसंद करते हैं। इन सभी खाद्य सामग्रियों को एक मंच पर लाने के लिए शहर में मसाला पार्क बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएगी। यहां सभी खाद्य सामग्रियों की स्टाल्स हो साथ ही एक चौक हो जिसमें प्रतिदिन लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो। महापौर ने कहा कि इनको लेकर जल्द ही अधिकारियों के चर्चा की जाएगी।