शेर मोहम्मद के प्रदेश महासचिव बनने पर सम्मान समारोह आयोजित
मुख्य अतिथि लियाकत अली उमस व प्रदेशाध्यक्ष अमीना बानों ने की शिरकत
जोधपुर। राष्ट्र्रीय मानव अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन, जोधपुर के शेर मोहम्मद को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर शुक्रवार शाम को मुल्तानी पठान समाज द्वारा केसर बाग, चौखा में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लियाकत अली उमस और संगठन की प्रदेशाध्यक्ष अमीना बानों रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सभी अतिथियों एवं समाजसेवियों का माला पहनाकर व साफा बाँधकर व शॉल ओढ़ाकर पारंपरिक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी रसुल बक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान समारोह समाज की एकता व संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल है। कार्यक्रम में गुड्डी खान, मोहम्मद आरिफ रिजवी जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक अधिकारी—कर्मचारी महासंघ, शांति चौहान, अकमल नईम, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद आशिफ इकबाल, सुमन माथुर, संगीता सिंह, कल्याण सिंह, सुनील सिंह चारण, रूबीना खान, यूसुफ खान, मोहम्मद कलीम, अहमद रसीद, मोहम्मद असलम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का समापन सामूहिक भोज व शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुआ।