चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु विधायक कोष से 50 लाख की स्वीकृति
जोधपुर। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
इसी कड़ी में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी द्वारा विधायक कोष से ₹50,00,000 की लागत से राजकीय चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चाँदपोल (जोधपुर) परिसर में महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत की गई।
इस योजना के अंतर्गत अस्पताल परिसर में स्थित दो पूर्णतः क्षतिग्रस्त क्वार्टरों को गिराकर उनकी जगह पर दो नए कमरे एवं एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा। इन नई संरचनाओं के निर्माण से अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
जोशी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रत्येक नागरिक को सुगम और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हों। राज्य सरकार तथा जनप्रतिनिधि मिलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।