विधायक कोटे से 2.61 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ
जोधपुर। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने आज पाल लिंक रोड एवं पासपोर्ट ऑफिस के सामने स्थित गली में विधायक कोटे से स्वीकृत 2.61 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पाल रोड के दोनों ओर इंटरलॉकिंग कार्य तथा पासपोर्ट ऑफिस के सामने स्थित गली में सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया गया।
विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाया जा रहा है ताकि आमजन को बेहतर सड़क, स्वच्छ वातावरण और सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं को भी शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यों से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। अब नए निर्माण से हमें राहत मिलेगी और आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।
कार्यक्रम में उपमहापौर किशन लड्डा, महेंद्र मेघवाल, मंडल अध्यक्ष सुरेश मेघवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विधायक जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यों से क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।