सोजत बाजार में जीएसटी जागरूकता पदयात्राः
विधायक शोभा चौहान ने व्यापारियों से टैक्स लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की
सोजत। सोजत के मुख्य बस स्टैंड, राजपोल गेट और मेन मार्केट में बुधवार को जीएसटी जागरूकता अभियान एवं जीएसटी बचत उत्सव के तहत पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शोभा चौहान एवं पूर्व केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे मौजूद रहे।
विधायक शोभा चौहान ने व्यापारियों से अपील की कि वे केंद्र सरकार द्वारा किए गए टैक्स सुधारों का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी उचित मूल्य पर गुणवत्ता वाली वस्तुएं मिलेंगी।
पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने “घटी जीएसटी, मिला उपहार” और “धन्यवाद मोदी सरकार” जैसे नारे लगाकर शहरवासियों को जागरूक किया। इस दौरान जीएसटी से जुड़े जागरूकता संदेश आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाए गए।
पदयात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्ति राजेश तंवर, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, श्यामलाल गहलोत, नरपत सोलंकी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश तंवर, हीरालाल, मांगीलाल चौहान, ताराचंद भाटी, ओम जी गुरु, श्रीमती गुणवती, श्रीमती पूर्णिमा सोनी, दीपिका शर्मा, अनीता, नरपत सोडा, महेश सोनी, पप्पसा सिलावट, सोहन मेवाड़ा, मदन गहलोत, राकेश भटनागर, शेरू सांखला, तरुण सोलंकी, आकाश बोराणा, विकास गहलोत सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्यापारी एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ इस पदयात्रा में हिस्सा लिया और जीएसटी के महत्व को समझाते हुए जागरूकता फैलाने का काम किया।