नशामुक्त युवा से होगा राष्ट्र विकसित बजरंग दल
जोधपुर । भारत के सासने एक नयी चुनौती मुँह पसारे खड़ी है- वो युवाओं में बढ़ती नशे कि लत, शराब तथा नशे के पदार्थ (ड्रग्स) इनकी लत केवल युवाओं (युवक तथा युवती) में ही नहीं तो स्कूली बच्चों में भी तीव्र गति से बढ़ रही है।
ये विचार विश्व हिंदू परिषद के युवा इकाई बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने विहिप कार्यालय ने आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि आज भारत में सर्वे के अनुसार 6.5 करोड़ से ज्यादा ड्रग्स के (उपयोगकर्ता) एडिक्ट्स है, भारत के दस शहरों का जब सर्वेक्षण किया गया तो स्कूलों में 13 वर्ष कि आयु से ही इन्स का उपयोग प्रारंभ हो जाता है. इसमें स्कूलों में जानेवाले (आयु 10 से 14 वर्ष) बच्चों का भी प्रमाण बड़ा है. दस में से एक बच्चा उपयोग करते हुए पाया गया, बड़ी कक्षाओं में प्रमाण दुगना हो जाता है, कॉलेज में यह प्रमाण कुल विद्यार्थियों से 10 प्रतिशत से भी ज्यादा है, हमारी युवा पीढी इस संकट से बर्बाद हो रही है।
नशे के कारण व्यक्ति के रिश्ते, आर्थिक स्थिती, पारिवारिक स्थिती, पढ़ाई, स्वास्थ्य, अविष्य सभी का नुकसान हो रहा है, इसलिए जागरण कर हमारे युवाओं को व्यायाम, योग, अध्यात्म, संपर्क, प्रबोधन से इस खतरे से बचाना होगा।सरकारी प्रयासों से 2019 से लेकर 2024 के बीच 1,30,634 एकड़ में अवैध अफीम की खेती नष्ट की गई है, प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख से अधिक लोगों की गिरफ्तारी नशे के व्यापार या तस्करी के लिए हो रही है.
बजरंग दल का युवा इस अभियान के तहत विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग क्लासेस आदि शिक्षण संस्थानों में संपर्क कर जागरण करेगा परिवारों में सभी से संवाद हो तथा जागरुकता से निगरानी भी रखें, अपने परिवार कुटुंब के अंदर भी इन बातों की तथा खतरों की खुलकर चर्चा होनी चाहिए, बच्चों के व्यवहार में नशे के कारण से परिवर्तन आता है, जो इस खतरे के बारे संकेत देते है। अ
उन्होंने राजस्थान में बड़ी संख्या में चल रहे धर्मातरण गतिविधि पर बोलते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव ने ईसाई मिशनरी तेज गति के साथ धनांतरण करा रही है। हाल ही में 3 दिन पूर्व संगठन ने एक झारखंड से आए पादरी को गतिविधि कराते पकड़ा तो ध्यान में आया और उसके पास मिले तथ्यों से कि अब तक उसने 457 लोगों का स्वयं ने धर्म परिवर्तन कराया जिनके नाम नंबर आधार कार्ड सब मिले। ऐसे लोगों को नए कानून के आधार पर राजस्थान सरकार कड़ी कार्यवाही करे तो ऐसे लोगों पर नकेल कसी जा सकती है।
बजरंग दल संयोजक ने कहा कि त्योहारों का समय कल से प्रारंभ होगा। देश भर में माता की अराधना का पर्व नवरात्रि मनाया जाएगा लेकिन ऐसे पर्व में जो इस संस्कृति धर्म को नहीं मानते उनका दुर्गा गरबा पंडाल में क्या काम होता है।
गरबा पंडाल में जेहादी मानसिकता वाले लोगों पर बेन लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए ताकि हिंदू बहन बेटी लव जिहाद के षड्यंत्र से बचाई जा सके। बजरंग दल हर गरबा पंडाल आयोजक से आह्वान करता है कि गैर हिंदू को पंडाल ने ना तो प्रवेश दे और ना ही कोई व्यवस्था का हिस्सा बनाए। शातिपूर्ण त्यौहारों को सम्पन्न कराने में सहयोग करे। प्रेस वार्ता में प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल प्रांत संयोजक विक्रम परिहार सह संयोजक खरताराम चौधरी प्रांत प्रचार प्रमुख अमित पाराशर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।