आऊवा की लीलकी नदी उफान पर, ग्रामीणों में खुशी की लहर
आऊवा (पाली )। जिले के ऐतिहासिक गांव आऊवा में इस वर्ष मानसून ने एक बार फिर से अपने पूरे प्रभाव के साथ दस्तक दी है। लगातार हो रही अच्छी बारिश के चलते गांव की प्रमुख लीलकी नदी वर्षों बाद तीव्र वेग से बहती नजर आ रही है, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और आनंद का माहौल है।
अरावली की तलहटी में बसे इस सुरम्य गांव में हर ओर हरियाली और पानी ही पानी नजर आ रहा है। ग्रामीण जमाल बाबू सिपाही ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मानसून की बारिश से कुंडल सरोवर पूरी तरह से लबालब हो गया है, वहीं लीलकी नदी का जलस्तर भी खासी ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह स्थिति वर्षों बाद देखी जा रही है।
लीलकी नदी के उफान से न सिर्फ गांव का प्राकृतिक सौंदर्य निखर उठा है, बल्कि इसके बहाव से आसपास के कुओं और जल स्रोतों का जलस्तर भी बढ़ने की पूरी संभावना है, जो क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए वरदान साबित होगा।
नदी की यह भव्य स्थिति देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जिससे यह स्थान एक प्राकृतिक दर्शनीय स्थल बन गया है। आऊवा ग्राम तीन ओर से जल स्रोतों से घिरा हुआ है — सूकड़ी और लीलकी नदियाँ दो ओर हैं, जबकि तीसरी ओर बड़ा तालाब स्थित है, जो अब पूरी तरह से भर चुका है।
गांववासियों की मानें तो ऐसा अद्भुत नजारा कई वर्षों के बाद देखने को मिला है, जिससे क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और आशा का संचार हुआ है।