देवझूलनी एकादशी पर रामेलाव तालाब में भरा भव्य धार्मिक मेला, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी
सोजत। नगर में बुधवार शाम को देवझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर रामेलाव तालाब परिसर में भव्य धार्मिक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु उमड़े। दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी, जो शाम होते-होते जनसैलाब में बदल गई।
परंपरानुसार नगर के विभिन्न मोहल्लों और मंदिरों से सुसज्जित रथों, पालकियों एवं मंचों पर विराजित देव प्रतिमाएं ढोल-नगाड़ों व धार्मिक जयघोषों के साथ शोभायात्रा के रूप में तालाब की ओर रवाना हुईं। नाचते-गाते श्रद्धालु अपने आराध्य देवताओं को लेकर उत्साहपूर्वक तालाब पहुंचे, जहाँ प्रतिमाओं को एक कतार में विराजमान कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
इसके पश्चात परंपरागत रूप से देव प्रतिमाओं का पवित्र जल में स्नान कराते हुए श्रद्धालुओं ने ‘जय श्रीराम’, ‘हर हर महादेव’ जैसे जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से सभी देव प्रतिमाओं के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।