तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, बैठक आयोजित
बैठक में अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण का किया आह्वान
जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं माननीय न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी साहब, अध्यक्ष महोदय, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर के निर्देशानुसार दिनांक 13.09.2025 को राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कमल छंगाणी, सचिव, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर की अध्यक्षता में सभागार, मध्यस्थता केन्द्र परिसर, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में दिनांक 03.09.2025 को एक बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित बैठक में न्यू इण्डिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड, दी ओरिएन्टल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड, रिलायंस जनरल इंश्योरंेस कंपनी लिमिटेड़, श्रीराम जनरल इंश्योरेंश कंपनी, एच.डी.एफ.सी एर्ग्रो जनरल इंश्योरेंश क. लिमिटेड, इफको टॉक्यो जनरल इंश्योरंेंस क. लिमिटेड़, बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, चोलामण्डलम् एम.एस. जनरल इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड व एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लीगल प्राधिकृत अधिकारी/पैनल अधिवक्तागण ने भाग लिया। सचिव महोदय ने बैठक में उपस्थित हुए विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी के लीगल प्राधिकृत अधिकारी/पैनल अधिवक्तागण से तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु रैफर होने वाले प्रकरणों में अधिकाधिक पक्षकारों को बुलाकर राजीनामें हेतु प्रेरित करने व अपनी कंपनी के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को निस्तारित करवाने का आह्वान किया। विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी के लीगल प्राधिकृत अधिकारी/पैनल अधिवक्तागण ने उक्त तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।