आरजीएचएस योजना में सुधार की माँग को लेकर कर्मचारियों ने कार्य का किया बहिष्कार
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, प्राइवेट अस्पतालों एवं दुकानदारों के भुगतान में हो शीघ्रता
जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत), राजस्थान, जयपुर के आह्वान पर आज दिनांक 3 सितंबर 2025 को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक जोधपुर के समस्त शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया।
इस आंदोलन के तहत कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर को सौंपा गया। ज्ञापन में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को हो रही असुविधाओं को दूर करने की मांग की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि प्राइवेट अस्पतालों और दवा विक्रेताओं का बकाया भुगतान शीघ्र किया जाए, जिससे कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को चिकित्सा सेवाओं का लाभ समय पर व निर्बाध रूप से मिल सके।
ज्ञापन प्रदेश सलाहकार एवं जिला संरक्षक हरिशंकर बारूपाल, जिला अध्यक्ष प्रभु सिंह चौहान एवं जिला महामंत्री मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में सौंपा गया।
इस दौरान कर्मचारी नेता बजरंग लाल, विशन सिंह, राजा रुस्तम अली, डूंगर राम, धर्मवीर, अरुणा जोशी, मांगीलाल मेघवाल, स्नेहलता सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला महामंत्री मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि यदि समय रहते कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।