तीसरी जोधपुर फिजियो मैराथन के पोस्टर का भव्य विमोचन
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस की पर होगा भव्य आयोजन
जोधपुर। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष तीसरी जोधपुर फिजियो मैराथन का आयोजन 7 सितंबर 2025 (रविवार) को सुबह 5 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर आज आयोजन के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य जोधपुर की युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बुजुर्गों में पैरों की कमजोरी सहित अन्य शारीरिक समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह मैराथन SN मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर महावीर सर्किल, दल्ले खां की चक्की, शास्त्रीनगर थाना, काजरी रोड, शास्त्री सर्किल और MDM हॉस्पिटल होते हुए पुनः SN मेडिकल कॉलेज पर समाप्त होगी। कुल दूरी लगभग 5 किलोमीटर रहेगी।
इस वर्ष का आयोजन एक्टिव हेल्थ फिटनेस सेंटर के संयोजन में इंटरनेशनल वैश्य महासम्मेलन (जोधपुर युवा इकाई), रोटरी क्लब गरिमा तथा JCI जोधपुर सनसिटी के संयुक्त तत्वावधान में बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
पोस्टर विमोचन समारोह के दौरान डॉ. निखिल चौधरी, डॉ. प्रिया रावत, इंटरनेशनल वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के अध्यक्ष खुश सिंघवी, JCI सनसिटी के संचालक प्रियांशु सोनी, जितेन जैन, अभिषेक शाह, पुनीत मालपानी, दीपक गुप्ता, शुभम जैन, विशाल भंडारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों की ओर से जोधपुरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराकर इस स्वास्थ्य जागरूकता मैराथन में भाग लें और इसे सफल बनाने में सहयोग करें।