महिला अधिकारिता विभाग सोजत द्वारा ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक एवं अभिसरण समिति की बैठक आयोजित
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, पोषण मिशन और महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
सोजत। महिला अधिकारिता विभाग, सोजत द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक, ब्लॉक स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक तथा आईसीडीएस विभाग की अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी श्री मासिंगाराम जांगिड़ द्वारा की गई।
बैठक में महिला अधिकारिता, बाल विकास, पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, तथा महिलाओं और बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
सीडीपीओ श्री आलोक शर्मा ने बताया कि सोजत ब्लॉक में संचालित 200 आंगनबाड़ी केंद्रों में से एक को आदर्श और 10 को सेमी-आदर्श केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। लगभग 25 केंद्रों की मरम्मत हेतु फंड स्वीकृत हो चुका है, शेष के लिए प्रयास जारी हैं।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की पेयजल, बिजली, शौचालय, भवन निर्माण, टीकाकरण, बच्चों की शिक्षा आदि से संबंधित मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर कविता परिहार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, उड़ान योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना, काली बाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना आदि की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उपखंड अधिकारी श्री जांगिड़ ने ड्रॉप आउट बालिकाओं की पहचान कर उन्हें ओपन स्कूल के माध्यम से 10वीं-12वीं में निशुल्क नामांकन कराने, लाडो प्रोत्साहन योजना, बेटी जन्मोत्सव, RSCIT निःशुल्क प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना और एसबीआई-आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण पर कार्य को गति देने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में, जहां 10 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013 के अंतर्गत आंतरिक समितियों के गठन और उनकी जानकारी SHE-Box पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी जारी किए गए।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत, विकास अधिकारी सुरेश कविया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोहनलाल सीरवी, ईओ सोजत पुरुषोत्तम पंवार, ईओ सोजत रोड सुनील विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता प्रवीण शर्मा, विधिक परामर्शदाता दुर्गा सैन, सामाजिक परामर्शदाता गुणवंती पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।