एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बीएसएफ जवान शहीद रमेश पोपावत को श्रद्धांजलि अर्पित की
जोधपुर। केन्द्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री ने यहां जोधपुर एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के जवान श्री रमेश पोपावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर शहीद को पुष्प अर्पित किए और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया शहीद की शहादत को नमन किया।
जोधपुर जिले के बोयल गांव के रहने वाले रमेश पोपावत के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव के लिए रवाना किया। गांव में उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। यहां पर सांसी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और रमेश पोपावत अमर रहे का उदघोष किया। सभी ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पाली सांसद श्री पी पी चौधरी, राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, राजस्थान सरकार के मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने भी शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की।