पाली ब्लॉक स्तरीय सत्रारंभ वाक्पीठ 2025-26 का सफल समापन

पाली। पाली जिले के मंडिया ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सत्रारंभ वाक्पीठ 2025-26 का समापन आज अत्यंत उत्साह, गंभीरता और शैक्षिक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ।

यह वाक्पीठ सिर्फ शैक्षिक सत्र की शुरुआत भर नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच बन गया, जहाँ राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने अनुभवों का आदान-प्रदान किया और नवीन शैक्षिक दृष्टिकोणों को साझा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ

दूसरे दिन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। समस्त कार्यक्रम गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का मार्गदर्शन

इस अवसर पर कई गणमान्य शैक्षिक अधिकारियों ने संस्था प्रधानों को मार्गदर्शन प्रदान किया:

श्री राहुल राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), पाली , श्री देवा राम चौधरी, ए.सी.बी.ओ. ,ए.डी.पी.सी.श्री कल्याण सिंह टेवाली कार्यक्रम अधिकारी .,श्री नथुराम गवारिया प्रधानाचार्य भांगेसर ,श्री अनुराग चतुर्वेदी प्रधानाचार्य दयालपुरा ,

इन सभी ने अपने व्याख्यानों के माध्यम से विद्यालय नेतृत्व, शिक्षा की गुणवत्ता, तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला।

सहयोगियों की सराहनीय भूमिका

कार्यक्रम की सफलता में अनेक स्थानीय सहयोगियों का योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रहे:

अय्युब खान  प्रधानाध्यापक डेंण्डा ,ग्राम सरपंच एवं वार्ड पंचगण , भामाशाहगण — जिनकी सहभागिता ने आयोजन को सजीवता प्रदान की।

आकाश सिंह, प्रिंस मेवाड़ा (आदर्श स्टेशनर्स) , भगा राम गुर्जर, श्रीराम विश्नोई, अशोक पंचारिया (जनता बुक डिपो, पाली)

शिक्षा में सामूहिक संकल्प का प्रतीक

यह वाक्पीठ न केवल एक शैक्षिक संवाद मंच सिद्ध हुआ, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी बना कि जब राजकीय और निजी विद्यालय एक साझा उद्देश्य से साथ आते हैं, तो शिक्षा का स्वरूप और अधिक प्रभावशाली बनता है।

इस आयोजन ने निश्चित ही संस्था प्रधानों को प्रेरणा, दृष्टिकोण और संकल्प की नई दिशा प्रदान की — ताकि वे अपने-अपने विद्यालयों में नवाचार, गुणवत्ता और समर्पण के साथ नए सत्र की शुरुआत करें।

कार्यक्रम के अंत में वाक्पीठ अध्यक्ष श्री जब्बर सिंह ने सभी संस्था प्रधानों का आभार प्रकट किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button