सोजतरोड में एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम भजन संध्या आज
सोजतरोड। नगर के प्रमुख मंदिरों में शामिल मुख्य बाजार स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में भादवा सुदी दूज (सोमवार) के अवसर पर एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम शीर्षक से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर पुजारी दीपक ने जानकारी दी कि यह आयोजन बाबा रामदेवजी के जन्मदिवस पर हो रहा है, और यह विशेष अवसर लगभग 14 वर्षों बाद नगर में पुनः मनाया जा रहा है।
भजन संध्या में जोधपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका हेमा वैष्णव, रमेश सारण, विनोद सिनला और बोरनाड़ी वाले अशोक पंवार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।
इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों में सुंदरकांड मंडल से करणसिंह, कमल सिंह और नरेन्द्र गिरी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। कार्यक्रम को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।
यह भजन संध्या न केवल धार्मिक भक्ति का माध्यम बनेगी, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता को भी सुदृढ़ करेगी।