यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ मास पारायण पाठ सम्पन्न
सोजत। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पिछले एक माह से चल रहा मास पारायण पाठ रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह आयोजन पिछले करीब 60 वर्षों से निरंतर प्रति वर्ष आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक रामायण पाठ का सामूहिक वाचन किया जाता है।
इस वर्ष समापन अवसर पर पंडित जीतू महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन वेदी में सामूहिक आहुतियां अर्पित की गईं। हवन के बाद आरती और प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य श्रृंगार और सजावट से सुसज्जित किया गया था।
समापन समारोह में भाग लेने वाले प्रमुख श्रद्धालु:
बहादुर सिंह खींची, ब्रह्मप्रकाश मुंदड़ा, नंदकिशोर अग्रवाल, गोवर्धनलाल गहलोत, पूर्व नायब तहसीलदार बाबूलाल, दिनेश चौहान, कृष्णा टेलर, हरिनारायण पाराशर, प्रेमचंद पवार, जगदीश पाराशर, भंवरलाल माली, दीपक पलोड, गणपतलाल पाराशर, मोतीसिंह राजपुरोहित, पुजारी ओमप्रकाश, बृजमोहन राठी, सुगन सिंह सोलंकी, यशवंत सोनी, ज्योति टेलर, नमन पाराशर, पुलकित पाराशर, चंदा माली, नीलिमा शर्मा, नारायणी बाई सोनी, राजूबाई सोनी, लता मूलचंदानी, कौशल्या सुथार, सावित्री शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी रही।
इस धार्मिक आयोजन ने नगर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और श्रद्धालुओं को एकत्रित कर भक्ति भाव से जोड़ने का माध्यम बना।