किन्नर गादीपति आशा कुंवर का मानवता भरा योगदान
सेवा मंडल को दी खाद्य सामग्री
सोजत । पाली जिले की प्रतिष्ठित किन्नर गादीपति आशा कुंवर बाई जी ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी निःस्वार्थ सेवा भावना का परिचय देते हुए मानवता की मिसाल पेश की है। आशा कुंवर ने अपनी शिष्या सुनीता बाई के माध्यम से सोजत सेवा मंडल को जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री भेंट की।
सेवा मंडल को देशी घी, तेल, गेहूं, शक्कर, मसाले व अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई, जिसे शीघ्र ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों के बीच वितरित किया जाएगा। सेवा मंडल ने इस उदार सहयोग के लिए गादीपति आशा कुंवर का आभार जताते हुए इसे जरूरतमंदों के लिए वरदान बताया।
12 वर्षों से सतत सेवा
गौरतलब है कि गादीपति आशा कुंवर द्वारा यह कार्य कोई एक बार की पहल नहीं है, बल्कि वे पिछले 12 वर्षों से प्रति वर्ष 5 से 7 बार इस प्रकार की खाद्य सामग्री जरूरतमंदों तक पहुँचवा रही हैं। यह सेवा सोजत सेवा मंडल के माध्यम से उनकी शिष्या सुनीता बाई द्वारा नियमित रूप से संपादित होती है।
गर्भवती महिलाओं और गरीब कन्याओं की भी सहायता
आशा कुंवर द्वारा गरीब परिवारों की गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार – विशेष रूप से घी और अन्य उपयोगी सामग्री – उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि उनके प्रसव के समय पोषण की कमी न हो।
इतना ही नहीं, उन्होंने अब तक 31 निर्धन कन्याओं के विवाह भी अपने खर्चे पर संपन्न करवाए हैं। ये विवाह पूर्ण रीति-रिवाजों के साथ उनकी हवेली में आयोजित किए जाते हैं। बारात बुलाकर, जंवाई का तिलक तथा सभी पारंपरिक रस्में आशा कुंवर स्वयं निभाती हैं और परिजनों से भी करवाती हैं।
समाज के लिए प्रेरणा
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों व गणमान्य जनों ने आशा कुंवर की इस सेवा भावना की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि उनका यह सतत सामाजिक योगदान समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्पद है।
सेवा मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि गादीपति आशा कुंवर का यह सेवा कार्य मात्र राहत पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में निःस्वार्थ सेवा, करुणा और सहयोग की भावना को भी सशक्त करता है।