जोधपुर ने राज्य स्तरीय सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान
सीकर को हराकर जोधपुर की टीम ने जमाया दबदबा
जोधपुर। सीकर (खंडाला) सीकर जिला बाल बैडमिंटन एसोसिएशन और राजस्थान बाल बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सातवीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जोधपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीकर को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जोधपुर बॉल बैडमिंटन के सचिव महबूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम के साथ कोच अमित कुमार कोचावा और टीम मैनेजर सुमित उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने पर बॉल बैडमिंटन संघ के सभी अधिकारियों ने टीम और खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की कामना की।
यह उपलब्धि जोधपुर बॉल बैडमिंटन के लिए गर्व का विषय है और क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाला एक प्रेरणास्पद क्षण भी।