समाजसेवी अनवर पठान स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड स्तर पर सम्मानित
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद अनवर पठान को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। उपखंड अधिकारी मर्सिंगा राम जांगिड़ एवं विधायक श्रीमती शौभा चौहान ने उन्हें सम्मान पत्र व मोमेंटो प्रदान कर गौरवान्वित किया।
पठान लंबे समय से हज यात्रियों की सेवा में जुटे हुए हैं। वे हज खिदमतगार समाजसेवी के रूप में सोजत तहसील में हज यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। राज्य हज कमेटी से समन्वय स्थापित कर यात्रियों की समस्याओं का समाधान कराने, फॉर्म भरने से लेकर चयन प्रक्रिया तक सहयोग देने और हज के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाने के कारण उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। वे ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जिला पाली इकाई के कोषाध्यक्ष भी हैं।
सम्मानित होने पर रिश्तेदारों और दोस्तों ने खुशी जाहिर की
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से :
सय्यद साजिद अली, हाजी मोइनुद्दीन जी (राणावास), बाबू खां मेहर, अब्दुल समद राही, फकीर मोहम्मद पठान, राजेश पंवार, मोहम्मद साबिर पठान, सिकन्दर पठान, अयूब पठान, शाहरूख पठान, नाजिम सिलावट, सोहिल पठान व सभी दोस्त अहबाब, सोजत सिटी