हेरिटेज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
जोधपुर। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-8 स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी.एस. तंवर (प्रभाग प्रमुख, ICAR), अनिल कुमार गुप्ता (उप जिला शिक्षा अधिकारी – शारीरिक शिक्षा) एवं श्याम सिंह सजाडा (शिक्षाविद्) थे।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यालय निदेशक श्री दशरथ सिंह शेखावत एवं प्राचार्या श्रीमती किरण भाटी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के चारों सदनों – रेड हाउस, येलो हाउस, ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस – के छात्रों द्वारा शानदार परेड प्रस्तुत की गई, जिसमें सभी ने झंडे को सलामी दी। छात्रों ने योगासन, कराटे, नाटक, व देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर समां बांध दिया। सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।
कार्यक्रम में अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। साथ ही, विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम भी हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें नन्हे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों और नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती किरण भाटी ने सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।