जोधपुर रेल मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 20 रेलकर्मियों का सम्मान
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह रेलवे स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया और रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा।
अपने संबोधन में डीआरएम ने मंडल की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए रेलकर्मियों को कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी और समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ‘अमृत काल’ में नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है और यह अवसर हम सभी के मन में स्फूर्ति और देशभक्ति का संचार करता है।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, छात्र-छात्राओं एवं स्काउट-गाइड दल द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर सराहनीय कार्य हेतु 20 रेलकर्मियों को प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन डॉ. निर्मला विश्नोई और राजकुमार जोशी ने किया।
रेलवे अस्पताल में फल वितरण एवं पौधारोपण
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डीआरएम अनुराग त्रिपाठी व उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती निष्ठा त्रिपाठी के नेतृत्व में मंडल रेलवे अस्पताल में भर्ती रोगियों को फल व मिष्ठान्न वितरित किए गए। इस अवसर पर संगठन द्वारा रोगियों की सुविधा हेतु 5 रेफ्रिजरेटर भेंट किए गए। कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.आर. बुनकर, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा तिवारी सहित चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।