राजकीय प्राथमिक विद्यालय गणेश कॉलोनी, जोधपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
जोधपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गणेश कॉलोनी जोधपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन गिरधर प्रसाद रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य व भाषण ने उपस्थित जनसमूह का मन जीत लिया। मुख्य अतिथि कैप्टन गिरधर प्रसाद ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता प्रजापति, सहायक अध्यापिका श्रीमती संगीता शर्मा व श्रीमती बिन्दु राठौड़ का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष श्री सुमेर राम, तथा गुलाबराम जगरवाल, मोतीलाल, हुक्मीचन्द जगरवाल, सन्जू कुमार, हड़मान राम, बादर राम, रामदयाल सहित कई गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिष्ठान वितरण किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।