शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज पर यूट्यूबर की टिप्पणी से उपजा आक्रोश
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत रोड । प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल इंडिया स्पीक डेली पर यूट्यूबर संदीप देव द्वारा शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के विरुद्ध की गई कथित आपत्तिजनक एवं तथ्यहीन टिप्पणियों के विरोध में समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। समाज के अनुसार, उक्त यूट्यूबर ने अपने चैनल पर द्वेषपूर्ण, असत्य एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर समाज की ऐतिहासिक, जातीय व धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुँचाई है।
इसको लेकर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज, सोजत रोड ने एकमत होकर सख्त आपत्ति दर्ज करवाई है तथा संदीप देव के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की माँग की है। इसी क्रम में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोजत रोड थानाधिकारी जब्बरसिंह राजपुरोहित को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में समाज के वरिष्ठजन हिम्मतराज शर्मा, नवरतनमल शर्मा, अशोक जांगला, आलोक शर्मा, राजेश शर्मा, अरुण शर्मा, सुनील शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, विनय शर्मा एवं राजेश भास्कर शामिल रहे।
समाज के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर न केवल सोजत रोड, बल्कि देशभर में समाज के लोगों में रोष है और विभिन्न स्थानों पर यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।