सोजत में नगर पालिका शुरू कर रही इंटर्नशिप प्रोग्राम : आवेदन आमंत्रित
विद्यार्थियों को मिलेगा शहरी विकास का व्यावहारिक अनुभव

सोजत। नगर पालिका सोजत ने शहर के स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों को स्थानीय प्रशासनिक कार्यों का व्यावहारिक अनुभव देने के उद्देश्य से एक विशेष इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता, ई-गवर्नेंस और जनजागरूकता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सीधे तौर पर काम करने का अवसर मिलेगा।
इंटर्नशिप के लिए चयनित विद्यार्थियों को नगर पालिका द्वारा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा, जो उनके करियर में उपयोगी सिद्ध होगा।
**महत्वपूर्ण बिंदु:**
* **कार्य क्षेत्र:** कचरा प्रबंधन, शहरी स्वच्छता, डिजिटल प्रशासन, जनजागरूकता
* **योग्यता:** मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक छात्र
* **आवेदन की अंतिम तिथि:** 20 अगस्त 2025
* **इंटरव्यू तिथि:** 22 अगस्त 2025
* **स्थान:** नगर पालिका कार्यालय, सोजत
* **आवेदन प्रक्रिया:** ऑनलाइन फॉर्म व कॉलेज अनुशंसा पत्र के साथ आवेदन
इंटर्नशिप कार्यक्रम की देखरेख के लिए सहायक अभियंता विजय सिंह चौहान को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि संयोजन का दायित्व दिनेश उज्जवल को सौंपा गया है। पूनम चंद (स्वास्थ्य निरीक्षक) और नरेंद्र बिश्नोई (एमआईएस एक्सक्यूटिव) सहयोगी भूमिका निभाएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुम एवं अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पंवार ने युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। यह पहल युवाओं को शहरी विकास की प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।