राजस्थान में आफत की बारिश: नागौर का पाली-ब्यावर से संपर्क कटा, 6 जिलों में बारिश का अलर्ट

धौलपुर में मिनी ट्रक बहा, ड्राइवर-क्लीनर लापता

जयपुर।  राजस्थान में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। **धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पार्वती नदी के रपट पर एक मिनी ट्रक बह गया, जिसमें सवार ड्राइवर और क्लीनर लापता हो गए हैं। ट्रक में सवार मजदूर और ठेकेदार की जान पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल बचाई गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लापता दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

नागौर जिले के जसनगर में लगातार हो रही बारिश के चलते **नेशनल हाईवे-458 तीसरी बार बंद** करना पड़ा है। लूणी नदी के उफान के कारण रपट पर **6 इंच तक पानी बह रहा है**, जिससे नागौर का **पाली और ब्यावर जिलों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

जुलाई में 69 साल का बारिश रिकॉर्ड टूटा

राजस्थान में इस साल **जुलाई महीने में 285 मिमी बारिश हुई**, जो पिछले **69 वर्षों में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश** है। इससे पहले **1956 में 308 मिमी** बारिश दर्ज की गई थी। मौसम केंद्र **जयपुर** ने शुक्रवार को **6 जिलों में मध्यम से तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट** जारी किया है। वहीं, **16 जिलों में स्कूलों की छुट्टियाँ घोषित** की गई हैं।

अलर्ट और बचाव कार्य तेज

**धौलपुर में 31 जुलाई को आर्मी को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया**, जहां चंबल नदी के जलस्तर से कई इलाके डूब गए हैं। वहीं, **पार्वती बांध के 4 गेट भी खोले गए** हैं ताकि पानी का बहाव नियंत्रित किया जा सके।

**भिवाड़ी (तिजारा ज़िला)** में एक और हादसे में **खुले मेनहोल में बाइक सहित गिरने से युवक की मौत** हो गई।

मानसून की ट्रफ लाइन बनी आफत की वजह

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की **ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर और रोहतक** होते हुए गुजर रही है। साथ ही, एक **साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ-वेस्ट राजस्थान के अपर लेवल** पर बना हुआ है। इस कारण अगले 24 घंटों में **बीकानेर संभाग** में फिर से तेज बारिश का अनुमान जताया गया है, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, रपटों और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button