प्रधानाध्यापक मेवाड़ा के सेवानिवृत्त होने पर भव्य स्वागत
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत सिटी । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवालो की धीमड़ी, बगड़ी नगर के प्रधानाध्यापक राधेकिशन मेवाड़ा की गौरवमयी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के अवसर पर मेवाड़ा कलाल समाज द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा (रेंदड़ी), जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर मेवाड़ा (राणावास), सोजत परगना के उपाध्यक्ष दुर्गाराम मेवाड़ा, राजेन्द्र मेवाड़ा (खोखरा), घेवर मेवाड़ा (बोयल) तथा मनीष मेवाड़ा (गुड़ा कलां) ने माला व साफा पहनाकर श्री मेवाड़ा का सम्मान किया।
समारोह में पूनम चंद मेवाड़ा, नरेंद्र मेवाड़ा, हरिराम, वासुदेव, पुरोषतम, नृहसिंह, गोविंद दवे, किशन सिंह, भैराराम, भागीरथ, जितेंद्र मेवाड़ा सहित समाजबंधु एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने राधेकिशन मेवाड़ा के शिक्षा जगत में योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।