मोहर्रम”अशुरा अवसर पर विभिन्न मोहल्लों में लाइसेंसदारों का हुआ इस्तकबाल, नगर पालिका व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने किया सम्मान”
अशुरा के मौके पर नगर के विभिन्न मोहल्लों में परंपरागत ढंग से ताजिए का लाइसेंस लेने वाले लाइसेंसदारों का स्वागत किया गया।
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत सिटी । सिपाहियों का बास में लाइसेंसदार इंसाफ खान, मुस्लिम औकाफ कमेटी सदर
.मुरीदों के मोहल्ले में लाइसेंसदार सैय्यद जुल्फिकार अली
हाडिया कुआं मेहरों का बास में लाइसेंसदार बाबू खां मेहर।
जम्मल कुएं में लाइसेंसदार सैय्यद वाजिद अली।
शेखों का बास नयापुरा में लाइसेंसदार हाजी मोहम्मद आरिफ शेख ।
इस अवसर पर नगर पालिका मंडल द्वारा सभी लाइसेंसदारों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि श्री जुगल किशोर निकुंम, AEN विजय सिंह चौहान, सहायक लेखा अधिकारी जगदीश सोलंकी, ऋषि टांक , सुरेंद्र सेन , भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री पप्पसा सिलावट , भाजपा अ. मण्डल अध्यक्ष मो साजिद , पार्षद शहजाद सिलावट सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी लाइसेंसदारों का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यनारायण टाक, पार्षद सैयद साजिद अली, बालमुकुंद गहलोत, संतोष पिल्लई, मोहनलाल सीरवी, शंकर बामणिया, जावेद सिलावट, हितेश चौहान इरशाद सिलावट सहित अनेक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे
मोहर्रम पर अखाड़ों ने दिखाए करतब
मोहर्रम पर हलीम बना ईमाम हुसैन के नाम फातिहा लगाई
देशवाली सिपाही समाज की ओर से भी सक्रिय भागीदारी रही।
सदर शहजाद खान टेलर, केशियर हारून पठान, सेक्रेटरी फिरोज खान (सुमन), नायब सदर आमिर रज़ा, उस्ताद असलम खां वेलिंम व मो इब्राहिम
सहित अन्य हाजी मोहम्मद रफीक, हाजी मोहम्मद बशीर, हाफिज खां टेलर, अकरम खान, आदम खान, रफीक खा ,रऊफ खान, मो. फिरोज, फिरोज पठान, अंसार खान, यूसुफ रज़ा खान, मो. साबिर, मो. आरिफ, कयूम खां, यूसुफ खान, इंसाफ खां, रफीक खां, मो. बाबू खां, फिरोज रोजू, रिज़वान खान (भुर जी), फारुख पठान, पप्पू खान, हारून मुगल, शकील खान, डॉ. बरकत खां, सद्दाम मुगल, तालीम खान, शरीफ खान, रुस्तम खान, इरफान खान, बिलाल मुगल, नदीम मुगल, इमरान खान (IK), समीर मोंटू, मोइन जिलानी, बूंदू रॉयल, अरबाज, आरिफ, अली खान, लक्की सैयद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन सामुदायिक एकता, धार्मिक आस्था और परंपरा की जीवंत मिसाल बना रहा।