वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया रक्तदान शिविर पोस्टर का विमोचन, युवाओं से रक्तदान की अपील
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। सालासर सेवा संस्थान द्वारा पूर्व पुलिस उप अधीक्षक स्वर्गीय जालमसिंह जी महेचा की स्मृति में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में भारतीय सेना, पुलिसकर्मियों एवं डॉक्टरों के सम्मान में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए दिनांक 15 जून को सिद्धार्थ होटल में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया।
संस्थान के प्रतिनिधि अरविंद कच्छवाह ने बताया कि इस अवसर पर आईपीएस अधिकारी डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी बाली चैनसिंह महेचा, एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं लाभूराम चौधरी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।
इस पहल का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।
—