राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन ने सर्वोच्च न्यायालय में दी शिष्टाचार भेंट
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
न्यायमूर्ति विजय विश्नोई को दी शुभकामनाएं”
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर के तत्वावधान में एसोसिएशन के महासचिव मनीष टाक के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
एसोसिएशन के महासचिव मनीष टाक ने बताया कि यह भेंट उस विशेष अवसर पर हुई जब जोधपुर के वरिष्ठ न्यायाधिपति एवं वर्तमान में गोवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रहे माननीय श्री विजय विश्नोई ने आज सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति के रूप में शपथ ग्रहण की। इस ऐतिहासिक अवसर पर एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं—श्री महावीर बिश्नोई (अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर), चिराग खत्री (पुस्तकालय सचिव, राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन) एवं संजय नाहर आदि—ने उपस्थित होकर न्यायमूर्ति विजय विश्नोई को हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं उन्हें शीघ्र जोधपुर पधारने का आग्रह किया।
शपथग्रहण समारोह के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति माननीय बी. आर. गवई से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें भी राजस्थान की न्यायिक राजधानी जोधपुर आने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों न्यायमूर्तियों को उनके सम्मानित पदों पर आसीन होने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।