वार्ड 39 में ₹50 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्यों का शुभारंभ

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
शहरी सौंदर्यकरण और जनसुविधा विस्तार की दिशा में एक और कदम
जोधपुर। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 39 में ₹50 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्य क्षेत्रीय नागरिकों की लंबे समय से लंबित जनआवश्यकताओं की पूर्ति और क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
विधायक भंसाली ने कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में शहरी सौंदर्यकरण, सुगम यातायात और आधारभूत ढांचे के नव निर्माण पर निरंतर कार्य हो रहा है। वार्ड 39 में शुरू हुआ यह कार्य भी उसी क्रम में एक मजबूत कड़ी के रूप में जुड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वार्ड में नागरिकों को लंबे समय से खराब सड़कों, जलजमाव और आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब इस कार्य के माध्यम से नागरिकों को राहत मिलेगी और क्षेत्र का दृश्य सौंदर्य भी बढ़ेगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पूरा किया जाए।
विधायक भंसाली ने कहा कि, “हमारा लक्ष्य है – ‘हर घर तक विकास, जन-जन तक सुविधा।’”
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक भंसाली और राज्य सरकार का आभार जताया और इस कार्य को स्थानीय प्रगति का नया अध्याय बताया। कार्यक्रम में पार्षद सावित्री गुर्जर, पार्षद रेवतसिंह ईन्दा, मीनाक्षी कोठारी, पार्षद प्रतिनिधि रमेश, पंचायत समिति सदस्य गिरधर सिंह शेखावत, गोपाल सिंह राजपुरोहित, भागीरथ भादू, ठेकेदार पपूराम चौधरी, नगर निगम प्रभारी शांतनु, विजयराज गौड़, किषन सिंह गुर्जर, पदुजी गुर्जर, कानसिंह पंवार, बाघाराम बंजारा, पर्वत बंजारा, नारू, किषन शर्मा, हनुमान चौधरी, राहुल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।