आफरी में विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता श्रमदान
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। विश्व पर्यावरण दिवस–2025 (WED-2025) के प्री कैम्पेन प्रोग्राम (22 मई से 5 जून 2025) के अंतर्गत भा.वा.अ.शि.प.-शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (AFRI), जोधपुर में 31 मई को प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान के तहत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. तरुण कान्त सहित आफरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
डॉ. कान्त ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए सभी को व्यक्तिगत स्तर पर प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण न केवल पर्यावरण बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है।
संस्थान में 22 से 30 मई तक “विश्व पर्यावरण दिवस–2025” के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें “प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति”, “प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन” और “एकल उपयोग प्लास्टिक में कमी” जैसे विषयों पर व्याख्यान शामिल थे। इसके अतिरिक्त हैकेथॉन, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं नेचर वॉक जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों में आफरी के अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं परिसर के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्थान द्वारा इस पहल के माध्यम से स्वच्छ, स्वस्थ और प्लास्टिक-मुक्त पर्यावरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया गया है।