दर्द ए दिल जिसके दिल में दर्द होगा वहीं यही काम करेगा : माननीय राज्यपाल बिहार डॉक्टर आरिफ़ मोहम्मद खान
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
अल् अब्बास एज्युकेशनल सोसायटी जोधपुर का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
जोधपुर। अल् अब्बास एज्युकेशनल सोसायटी जोधपुर का वार्षिक समारोह आज दिनांक 25 मई रविवार को शाम 5 बजे से 7 बजे तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन कारवां गार्डन, पवित्रास रेस्टोरेंट के सामने, आखलिया चौराहा के पास संपन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष पीर अब्दुल रूआब चिश्ती साहब ने की। इस विशेष अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में आली जनाब डॉक्टर आरिफ़ मोहम्मद खान साहब, माननीय राज्यपाल बिहार ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे आली जनाब सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती साहब, उत्तराधिकारी व सज्जादानशीन दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर एवं चेयरमैन, ऑल इंडिया सूफी सज्जादगान कौंसिल अजमेर, डॉक्टर साजिद निसार साहब, ट्रस्टी, वर्ल्ड यूनानी फाउंडेशन दिल्ली एवं उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया क़ौमी एकता कमेटी, जोधपुर, डॉक्टर संजीव देसाई साहब, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं डायरेक्टर, तारा बाई देसाई नैत्र चिकित्सालय, जोधपुर, मोहम्मद रफीक कारवां साहब, समाजसेवी एवं फाउंडर, कारवां ग्रुप व अध्यक्ष, हैल्पिंग हैण्ड संस्था जोधपुर, सय्यद क़ाज़ी वाहिद अली साहब, शहर क़ाज़ी जोधपुर आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आरिफ़ मोहम्मद खान साहब, माननीय राज्यपाल बिहार ने कहा कि दर्द ए दिल जिसके दिल में दर्द होगा वहीं यही काम करेगा। दर्द ए दिल दिल का एक दर्द आंख का पानी, आंख में पानी होना चाहिए। सबको एक मर्द औरत ने पैदा किया है। हमारे दादा अलग—अलग थे। परदादा तो एक ही थे।
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ शैक्षिक उपलब्धियों को भी सम्मानित किया गया। सोसायटी की ओर से समाज व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, समाजसेवी, अभिभावकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह का समापन देश में एकता, शिक्षा और सद्भावना के संदेश के साथ किया गया।