गरीब नवाज Hi-Tech लाइब्रेरी और कोचिंग क्लास का उद्घाटन समारोह कल

पाली में मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति द्वारा संचालित

पाली। शिक्षा और इल्म से मोहब्बत रखने वाले युवाओं के लिए पाली में एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति पाली द्वारा संचालित ‘गरीब नवाज हाई – ट्रीक व कोचिंग क्लास’ का उद्घाटन 18 मई 2025, रविवार को कल सुबह 9:30 बजे श्री राजेश्वर वाटिका, पटेल छात्रावास, खोड़िया बालाजी रोड, पाली में किया जाएगा।

इस अवसर पर राजस्थान के प्रमुख उलेमा, पुलिस प्रशासन, न्यायिक क्षेत्र और शिक्षा जगत के विशिष्ट जन एक मंच पर उपस्थित रहेंगे। मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर ने बताया कि मुख्य अतिथि होंगे मुफ्ती शेर मोहम्मद खान साहब रिज़वी, मुफ्ती रईस अहमद साहब मंजरी, और मौलाना मुश्ताक अहमद साहब। विशेष मेहमाने-खास में नूर मोहम्मद राठौड़ एडिशनल एस.पी. नागौर,एडवोकेट गोवर्धन सिंह राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर, रमजान सिंधी एसीपी सेन्ट्रल, जोधपुर,एडवोकेट रज्जाक के. हैदर हाईकोर्ट जोधपुर,फिरोज खान हेड कॉन्स्टेबल, एस.पी. ऑफिस, पाली, आलम अली सेवानिवृत्त एडीपीसी, जोधपुर प्रमुख हैं।

फाउंडेशन के कार्यालय प्रभारी मोहम्मद फैजान ने बताया कि कार्यक्रम में पाली के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी भी मौजूद रहेंगे, जिनमें पाली विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, हकीम भाई मुस्लिम समाज सदर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सी.पी. जायसवाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप करमचंदानी, सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री सैय्यद रज़्ज़ाक अली, प्रशासनिक अधिकारी श्री रफीक मोहम्मद कलेक्ट्रेट पाली, संजय ओझा पूर्व यू.आई.टी. चेयरमैन, पाली,हाजी रफीक नागौरी एफ.ए. सीमेंट एजेंसी, जहीर मकरानी पप्पु टेंट हाउस, मेहबूब टी. पूर्व कांग्रेस शहर ब्लॉक अध्यक्ष, सलीम एम.डी. सदर वक्फ कमेटी, अजीज कोहिनूर भाजपा नेता, आसिफ अली जिला अध्यक्ष एआईएमआईएम , आदि रहेंगे। इस पुस्तकालय का उद्देश्य जरूरतमंद, मेहनती और इल्म से जुड़ाव रखने वाले युवाओं को आधुनिक अध्ययन संसाधन और प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग सुविधाएं प्रदान करना है।

फाउंडेशन कार्यकारिणी के सभी सक्रिय सदस्य इस परियोजना को सफल बनाने में वहीद खान अशरफी (लाइब्रेरी प्रभारी), परवेज अंसारी, खालिद कादरी, सत्तार भाटी, मोहम्मद अय्युब सुलेमानी, इंसाफ सोलंकी मुकद्दर अली, साबिर भाटी, सत्तार पठान, अली अंसार भाटी, मोहम्मद फैजान आरटीआई, हुसैन अजमेरी, मोहम्मद यासीन सबावत, सदाकत अंसारी, जावेद अली जिलानी, अकरम शाह अशरफी, फिरोज सामरिया, इस्माईल गौरी, आदि जुटे हुए हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button