आखलिया से हाऊसिंग बोर्ड तक निगम ने हटाये सड़क किनारे के अतिक्रमण

जोधपुर। शहर की सड़कों पर दिनों-दिन बढ़ते ट्रैफिक के चलते सड़कों पर आवागमन मुश्किल होता जा रहा था, लेकिन इसका मुख्य कारण सड़क की चौड़ाई नहीं बल्कि सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण थे। इसी को लेकर आज नगर निगम दक्षिण की महापौर सुश्री विनिता सेठा के निर्देशन में नगर निगम और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने चौपासनी रोड पर आखलिया चौराहे से लेकर पहले पुलिये तक औचक कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे लगे फलों, सब्जियों के ठेले और अस्थायी दुकानों को हटाया।

सुबह करीब 11 बजे नगर निगम दक्षिण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और आखलिया चौराहे से चौपासनी रोड तथा कायलाना रोड तक की सड़क के किनारे लगी सब्जी, फल, चाट-पकौड़ी और गन्ने के रस की मशीनों को हटाकर जब्त किया गया। अचानक हुई इस कार्यवाही से अस्थायी दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कुछ विरोध भी हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस और निगम स्टाफ की सख्त व्यवस्था के चलते किसी को कोई मौका नहीं मिला और सारा सामान ट्रैक्टर व गाड़ियों में भरकर ले जाया गया।

शहर में दुकानों के आगे सड़क पर दुकानदारी की परंपरा बनती जा रही है। जालोरी गेट से लेकर पाल बालाजी, चौपासनी स्कूल, कायलाना रोड और नई सड़क तक अतिक्रमण तेजी से बढ़ा है, जिससे यातायात आए दिन बाधित होता है। अक्सर जब वाहन चालक अतिक्रमण हटाने को कहते हैं तो ठेले वाले झगड़ने तक को तैयार हो जाते हैं। नगर निगम की इस कार्यवाही से आमजन को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button