“शिक्षा व्यक्तित्व एवं उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करती है”: डॉ. रशीद गौरी
नूरानी प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अंक तालिकाओं का वितरण ।
रिपोर्टर: आमिर खान सोलंकी
सोजत। स्थानीय दिल्ली दरवाजा स्थित नूरानी प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित कर कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों को अंक तालिकाएं वितरित की गईं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ कवि एवं कथाकार डॉ. रशीद गौरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे व्यक्तित्व का निर्माण होता है और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
शिक्षा के बल पर न केवल व्यक्ति स्वयं आगे बढ़ता है, बल्कि अपने परिवार और समाज का नाम भी रोशन करता है।कार्यक्रम में नूरानी प्राथमिक विद्यालय कमेटी के सदर इंसाफ खान ने कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों को अंक तालिकाएं प्रदान कीं, वहीं व्यवस्थापक डॉ. रशीद गौरी ने कक्षा 3 व 4 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानपूर्वक अंक तालिकाएं प्रदान कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय में नामांकन बढ़ाने का आव्हान किया तथा ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग करते हुए बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों पर ध्यान देने की अपील की।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हफीज़ ख़रादी ने अतिथियों का स्वागत किया और समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। विद्यालय परिवार की ओर से सभी को मिठाई बांटकर मुंह मीठा करवाया गया।इस अवसर पर बैतुलमाल संरक्षक बाबू खां मेहर, नूरानी कमेटी के सचिव शाहबाज खान, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष असलम मेहर, मौलाना सज्जाद आलम, शिक्षा अनुदेशक शब्बीर खरादी, रफीक शाह, कुक-कम-हेल्पर इकबाल बानो, मोहसिन खान, फारूख खान, सलीम शाह समेत अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शिक्षा अनुदेशक बुंदू खान ने किया।