महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं का निरीक्षण, सेवाओं की गुणवत्ता पर दिए निर्देश
वित्तीय सलाहकार हेमलता कुमारी ने किया महिला सशक्तिकरण केन्द्रों का दौरा, काउंसलिंग प्रकरणों की समीक्षा
जोधपुर। निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग जयपुर की वित्तीय सलाहकार श्रीमती हेमलता कुमारी ने शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुनिता, सहायक लेखाधिकारी दीपाराम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री ओमप्रकाश गांधी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामलाल, सूचना सहायक रजनी वर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द जोधपुर का निरीक्षण कर केन्द्र द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में निर्देश दिए गए।
वित्तीय सलाहकार द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जोधपुर शहर का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर आए प्रकरण की काउंसलिंग कर समझाइश की गई। इस दौरान सुनिता संरक्षण अधिकारी म.अ., जैण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम, प्रबन्धक अनु रांकावत, काउन्सलर अंजिला सिंह उपस्थित रहे।