पाली किन्नर हवेली गादीपति आशा कंवर ने 31वां कन्यादान कर बेटी कुमकुम को किया विदा
रिपोर्टर :- आमिर खान सोलंकी
25 तोला चांदी के गहने व घरेलू सामान भी दिया, 31वें कन्यादान में दिया 7 तोला सोना
पाली | किन्नरों की हवेली की गादीपति आशा कंवर ने 31वां कन्यादान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। विवेकानंद सर्किल के पास वैद्य सेन समाज की बगेची में एक मजदूर की बेटी कुमकुम की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। आशा कंवर ने उसकी मां बनकर गाजे-बाजे के साथ सभी विवाह रस्में निभाईं और बेटी की तरह विदा किया।
इस अवसर पर किन्नर समाज ने पारंपरिक तरीके से नाच-गाना कर खुशी मनाई। आशा कंवर ने दुल्हन को उपहारस्वरूप 7 तोला सोने के आभूषण दिए, जिसमें दुल्हन की अंगूठी, दूल्हे के लिए चेन, दुल्हन के माथे का टीका, दूल्हे के माता-पिता के लिए अंगूठियां, कान के झुमके शामिल रहे। इसके अलावा 25 तोला चांदी से बने पायजेब, बिछुड़ियां, कड़े और अन्य गहनों के साथ घरेलू सामान भी भेंट किया।
आशा कंवर अब तक 30 जरूरतमंद बेटियों की शादी करवा चुकी हैं और शादी के बाद भी उनका रिश्ता निभाती हैं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री, चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, समाजसेवी अनोप सिंह लखावत, भाजपा नेता हीरा सिंह सांखला, पूर्व चेयरमैन प्रदीप हिंगड़, पार्षद राकेश पंवार, रिजवान खान (भुर जी), इरशाद खान मोहित, बिलाल मुगल, छोटू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।