फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती जिला चिकित्सालय प्रतापनगर, जोधपुर में सादगी से मनाई गई
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। नर्सिंग सेवा की जन्मदात्री मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती आज जिला चिकित्सालय प्रतापनगर, जोधपुर में देश की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सादगी और संक्षिप्त रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर की गई। इसके पश्चात चिकित्सालय के सभी नर्सिंग ऑफिसरों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नर्सिंग अधीक्षक राठौड़ ने सभी नर्सिंग कर्मियों से आह्वान किया कि वे फ्लोरेंस नाइटेंगल के आदर्शों और पदचिन्हों पर चलते हुए तन-मन से सेवा कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा के दौरान हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी सदैव स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार के साथ-साथ मानव सेवा करने का एक अनमोल अवसर प्राप्त होता है, जो गर्व की बात है।
कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विनीता त्यागी ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।