सोजत रोड मुस्लिम समाज ने कश्मीर आतंकी हमले के खिलाफ मौन जुलूस निकालकर किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी

सोजत रोड। कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोजत रोड के मुस्लिम समाज ने रविवार को एकजुट होकर शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला। इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

मौन जुलूस दोपहर बाद मुख्य बाजार से प्रारंभ होकर पुलिस थाने तक पहुंचा। प्रतिभागियों ने हाथों में “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “देश की अखंडता सर्वोपरि”, “हिन्दुस्तान जिन्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारों वाले तख्तियाँ और बैनर ले रखे थे। पूरे वातावरण में शांति, एकजुटता और राष्ट्रभक्ति का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था।

पुलिस थाने पहुँचकर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की गई। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पूरा मुस्लिम समाज आतंकवाद के हर रूप का विरोध करता है।

इस मौन जुलूस में समाज के प्रमुख नेता और गणमान्य नागरिक जैसे इरफान कुरैशी, अश्फाक कुरैशी, रमजान सोलंकी, इदरीश भाई लोहार, इस्माइल जी घोसी, मुन्ना जी घोसी, साबिर भाई सदर, सादिक भाई पठान, लतीफ पठान, राहत अली भाईजान, सफी भाई रंगरेज, और नेमत भाई बागवान शामिल रहे।

समाज के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि “देश की अखंडता और सौहार्द बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और आतंकवाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

पुलिस प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सराहना की और आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाई गई माँगों को उच्च अधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा।

इस जुलूस ने सोजत रोड में यह स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ समाज एकजुट है और देश की सुरक्षा के लिए हर समुदाय सजग और समर्पित है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button