रंगरेज समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नौ जोड़े बने एक दूसरे के हम सफर
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
— सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज में फिजूल खर्ची कम करने का पैगाम दिया
जोधपुर। कौम रंगरेजान के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन ईदगाह खेतानाड़ी में हुआ। इस मौके पर समाज के 9 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। समाज में बढ़ती फिजूलखर्च को रोकने और समाज के उत्थान हेतु कौम रंगरेज वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्ती में जोधपुर पहला विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ इस सम्मेलन में जोधपुर,पाली,अनादरा,ब्यावर से आए जोड़ो और मेहमानों ने भाग लिया।
इस मौके पर वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव नसीम अली रंगरेज ने बताया कि समाज ने फैल रही कुरीति और बढ़ते फिजूल खर्च को रोकने के लिए इस प्रकार के आयोजन का जिम्मा वेलफेयर सोसाइटी ने लिया और समाज के भामाशाहों और दानदाताओं के जरिए इस प्रथम विवाह सम्मेलन आयोजन हुआ। इस मौके पर समाज के कई युवाओं ने सहयोग किया।
इस कार्यक्रम में रंगरेज वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त हाजी इंसाफ अली, अध्यक्ष हसन मोहम्मद, उपाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ,महासचिव नसीम अली, कोषाध्यक्ष शेर खान,सचिव सलीम मोहम्मद,सैय्यद मंजूर अली,अय्यूब अली (जीसी मेंबर), सैय्यद हारून अली,अय्यूब अली,सरदार अली (आईडीबीआई) ,जाकिर अली,मुनीर अली,मोहम्मद इस्माइल,इमरान अली,इमरान अली,सलीम (सदस्य) उपस्थित रहे। अशरफ अली गुड्डू भाई ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।