ईमानदार टैक्सी चालक लाल मोहम्मद का कौम भिस्ती देशवाला बेड़ा समाज ने किया सम्मान
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। कौम भिस्ती देशवाला बेड़ा समाज द्वारा एक सम्मान समारोह गुलजारपुरा खानिया सामुदायिक भवन में आयोजित कर रिक्शा चालक लाल मोहम्मद अब्बासी का सम्मान किया।
कौम भिश्ती देशवाला बेड़ा (अंजुमन समिति) के सदर मोहम्मद रियाज (मुल्लाजी) महाराजा बैण्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्शा चालक लाल मोहम्मद अब्बासी ने 18 तोला सोने से भरे बेग को उसके मालिक कालूराम को सोजती गेट चोकी में ले जाकर सुपुर्द कर ईमानदारी की एक मिशाल कायम कि है। इनके इस नैक काम को देखते हुए कौम भिश्ती देशवाला बेड़ा (अंजुमन समिति) के सदर मोहम्मद रियाज (मुल्लाजी) महाराजा बैण्ड द्वारा उनका फूल-माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया है एवं मूमेन्टो भेंट किया गया। कौम के सचिव अब्दुल वहाब ने बताया कि यह हमारी कौम के लिये बड़े गर्व की बात है। स्वागत समारोह में समाज बुजुर्ग एवं अन्य सभी मेम्बर्स मौजूद रहें।
सम्मान समारोह के दौरान अब्बासी समाज के पूर्व सदर हमीद बाबू, सरपरस्त जान मोहम्मद, मोहम्मद तय्यब, अब्दुल मुकीद, चांद मोहम्मद, शकी मोहम्मद, यास्मीन अब्बासी, समाजसेवी शमीम अब्बासी, जायदा आपा, राबिया आपा, जिया मामा, सुल्तान खान अब्बासी, अब्दुल लतीफ, सखी मोहम्मद, रफीक खान, मजीद भाई पेंटर, मीराबाई, शाहिद भोजपुरी, शकील सहित समाज गणमान्य लोग मौजूद थे।