गौरक्षकों ने रोकी 400 गोवंश की अवैध ढुलाई, राजस्थान गोसेवा समिति ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
जोधपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बलदेव पशु मेले से 400 गोवंश को अवैध तरीके से कत्लखाने ले जाए जाने के मामले ने प्रदेश में उबाल ला दिया है। श्री राजस्थान गोसेवा समिति, जयपुर के अध्यक्ष गोविंदराम महाराज शास्त्री ने इस गंभीर मामले में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज जोधपुर में मीडिया को जानकारी देते हुए शास्त्री जी ने बताया कि गृह विभाग के निर्देशों के तहत 52 ट्रकों में गोवंश को पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा था, जो कि राजस्थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थाई प्रजनन या निर्यात का विनिमय) अधिनियम 1995 के प्रत्यक्ष उल्लंघन का मामला है।
गौरक्षा दलों ने 14 अप्रैल 2025 को, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन, बांसवाड़ा में इन ट्रकों को रोका और गोवंश को मुक्त करवा कर उन्हें स्थानीय गौशालाओं में सुपुर्द किया।