साहित्य सम्मेलन “कवि जान” जोधपुर में 16 फरवरी को

राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान जोधपुर

जोधपुर। राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान जोधपुर की, वर्किंग कमेटी की 19 दिसंबर 24 को मीटिंग हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि साहित्य सम्मेलन “कवि जान” की समृद्धि में आयोजित जोधपुर में ही किया जावे।

 इस साहित्य सम्मेलन में समाज के लेखको, शायरों एवं इतिहासकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सृजनकर्ता एवं रचनाकारों को भी प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा। जिसमें समाज के लेखक, इतिहासकार, शायर कौम से रूबरू होंगे।

संस्थान अध्यक्ष रणजीत खां झाडो़द ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया। जिसके संयोजक जनाब इकबाल एच कायमखानी रिटायर्ड नर्सिंग सुपरीटेंडेंट को मनोनीत किया। एवं जनाब मुमताज खान मैनेजर, डॉक्टर इमरान खान, अयूब खान, राशिद खान, एडवोकेट साजिद खान को सदस्य मनोनीत किया। उक्त साहित्य सम्मेलन दिनांक 16-02-25 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक हज हाउस जोधपुर में होना तय किया जा चुका है। उक्त आयोजन पहले सीकर में होना प्रस्तावित था मगर अब जोधपुर में ही किया जाना तय हुआ है।

शोध संस्थान के सभी सदस्यों से एवं प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की जाती है कि आप सभी आयोजन में शिरकत कर इसे सफल बनाएं, साथ ही समाज के लेखको,  शायरों व इतिहासकारों से गुजारिश है कि कायमदीप के पिछले अंक में आपकी प्रविष्टियां 31-12- 24 तक मांगी गई थी। उसे अब बढ़ा कर 31 जनवरी, 2025 कर दिया गया है। अतः आप अपनी प्रविष्टियां 31 जनवरी,2025 तक साबिर खान डेगाना महासचिव के मोबाइल नंबर 9602665786 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button