समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी ने छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी बाँटी
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। मदरसा डॉ. अब्दुल हकीम खताई मेमोरियल सेंटर उच्च प्राथमिक स्कूल में समाजसेवी रियाज मुल्लाजी महाराजा बैंड की और से मदरसे के छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक कौसर परवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवी रियाज मुल्लाजी महाराजा बैंड द्वारा शुक्रवार को मदरसा डॉ. अब्दुल हकीम खताई मेमोरियल सेंटर उच्च प्राथमिक स्कूल हाकीम कॉलोनी, गीता भवन के पीछे विद्यार्थियों को स्टेशनरी कॉपी, बैग व पैंसिल, पैन का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के मदरसा सदर परवेज खताई, प्रधानाध्यापक कौसर परवीन, मिड मिल प्रभारी रुखसाना उस्मानी, अब्दुल मुक्तदिर खताई सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।