आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘औषध मानकम´ का होगा भव्य आयोजन

राजस्थान के राज्यपाल महोदय करेंगे कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता, उपमुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में 5 से 7 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘औषध मानकम ’ का आयोजन किया जा रहा है।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में राजस्थान के माननीय राज्यपाल और कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागड़े अध्यक्षता करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होंगे, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. बी.एल. गौड़, गुजरात आयुर्वेद विवि के पूर्व कुलपति डॉ. एस.एस. सावरीकर और एम्स जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. अग्रवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। परिसर स्थित होम्योपैथी महाविद्यालय का माननीय राज्यपाल महोदय के कर कमलों द्वारा  लोकार्पण होगा।

                 इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के कुल 344 एवं विश्व विद्यालय के 150 प्रतिभागी सहित कुल लगभग 500 प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें 8 देशों और भारत के 13 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस के दौरान कुल 260 शोधपत्रों का वाचन किया जाएगा।

                इस कॉन्फ्रेंस में 6 प्लेनरी सेशन और 17 पैरेलल सेशन आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में आयुर्वेद औषधियों के मानकीकरण, उनकी गुणवत्ता और अनुसंधान पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

                कॉन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न संगठनों और संस्थानों के बीच कुल 6 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। ये एमओयू आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

                कुलसचिव अखिलेश पीपल ने  बताया कि इस आयोजन से न केवल आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि नई शोध दिशाओं का भी उद्घाटन होगा।

                कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष प्रो.गोविन्द सहाय शुक्ल ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेरिका, जर्मनी, जापान, श्रीलंका और नेपाल सहित 8 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। भारतीय प्रतिनिधि भी विभिन्न राज्यों से इस आयोजन में भाग लेने आ रहे हैं। यह कॉन्फ्रेंस आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा और आधुनिक विज्ञान के समन्वयन का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर आयोजन उपाध्यक्ष एवं द्रव्यगुण विभागाध्यक्ष प्रो. चन्दन सिंह, उप कुलसचिव डॉ. मनोज कुमार अदलक्खा, विवि के मीडिया प्रभारी एवं क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेशचंद शर्मा एवं सहायक आचार्य, डॉ प्रवीण प्रजापति उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button