साध्वी श्री मंजूला श्रीजी का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ का दिनांक 07 जुलाई, 2024 रविवार आसोढ सुदी दूज (बीज) को भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश होगा।
खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष श्री भुरचंद जीरावला एवं सचिव राजेन्द्र भसांली ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आर्चाय प.पू. श्री जिन मणिप्रभ सूरीक्षर जी. म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी प.पू. केैवल्य धाम तीर्थ प्रेरिका श्री निपुणा श्री जी म.सा. की विदूषी शिष्याएं प.पू. प्रवचन प्रभाविका साध्वी श्री मंजूला श्री जी .. म.सा. का भव्य सोमेया दिनांक 07 जुलाई 2024, रविवार आषाढ सुदी बीज (दूज) को प्रातः 8.00 बजे श्री दीपक जी धारीवाल मकान नम्बर 22 वैदो का बैरा, गुलाब नगर जैन मन्दिर के पास से प्रारम्भ होकर खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट के नूतन भवन उद्यान अपार्टमेंट के पास, पाल रोड 21 सेक्टर हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर में होगा। प्रवेश के पश्चात जुलूस धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगा।
मीडिया प्रभारी दीपक कंुमार सिंधवी ने बताया कि इस भव्य सौमेय में मुख्य आकषर््ाण भगवान महावीर स्वामी के गीतो का गुणगान करते हुए मधुर बैण्ड की स्वर लहरियों के साथ महिला मण्डल के द्वारा भव्य कलष द्वारा गुरूवरियों को बढावा देते हुए परम पूज्यनीय साघ्वीयों के प्रवेश के साथ होगा। इस सौमेया कार्यक्रम में भारत के विभिन्न शहरों से गुरूभक्त का आगमन होगा। इस अवसर पर खरतरगच्छ संघ के श्रीमान् भूरचंद जीरावला, श्रीमान् राजेन्द्र भंसाली, श्रीमान्, विवेक भंसाली, श्री नरेन्द्र कुमार बौथरा, कुशालसा मालू , श्री जिनेन्द्र जिदाणी, श्री अनिलसा पटवा, श्री दिनेश सा पटवा,एवं सघं के सदस्यगण, खरतरगच्छ यूवा संघ, खरतरगच्छ महिला मण्डल, इत्यादि प्रवेश को भव्य बनाने हेतु प्रयासरत है।
श्री विवेक भंसाली ने बताया कि नियमित प्रवचन दिनांक 20 जुलाई 2024 से प्रतिदिन 9.00 बजे से 10.00 बजे तक खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट के नूतन भवन उद्यान अपार्टमेंट के पास, पाल रोड 21 सेक्टर हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर में प्रतिदिन प्रवचन आयोजित होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button