नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 लोग लाभान्वित हुए

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

चिकित्सा शिविर में जटिल बीमारियों का परामर्श व नि:शुल्क दवाईया वितरित की गई

जोधपुर। अल् अब्बास एज्यूकेशन सोसायटी एवं हकीम निसार अहमद मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में रविवार को मरहुमा हज्जन गुलशन बाई की स्मृति में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
सोसायटी के सदर पीर अब्दुल रूआब चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया की अल् अब्बास एज्यूकेशन सोसायटी एवं हकीम निसार अहमद मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में रविवार 30 जून 2024 को सुबह 10 बजे से माई खदीजा हॉस्पीटल, मुस्लिम स्कूल कैम्पस, पाललिंक रोड पर मरहुमा हज्जन गुलशन बाई की स्मृति में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में लगभग डेढ सौ लोग लाभान्वित हुए।
इस दौरान चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ युनानी चिकित्सक डॉ. साजिद निसार ने युनानी पद्धति से पुराने व जटिल रोगों का उपचार कर परामर्श व नि:शुल्क दवाईया वितरित की। वहीं चिकित्सा शिविर में डेन्टल सर्जन डॉ. मोहसिन खान, एम. डी. एस, सीटी डेन्टल क्लिनिक चीरघर ने दांतो सम्बन्धी बीमारियों का उपचार किया। साथ ही युनानी मेडिकल आफिसर डॉ. शगुफ्ता चिश्ती ने महिला रोगियों को परामर्श व उपचार कर राहत प्रदान की।
सोसायटी के सदर पीर अब्दुल रूआब चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के पश्चात् सोसायटी के द्वारा बहुत ही जल्द एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण के शिविर का आयोजन किया जायेगा। सोसायटी के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने सभी चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, फार्मा कम्पनी के प्रतिनिधियों का और माई खदीजा हॉस्पीटल के प्रबन्धन का आभार जताया। इस दौरान समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी महाराज बैण्ड, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं चिकित्सा शिविर के दौरान सोसायटी के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्रदान किया। अंत में सोसायटी के सदर पीर अब्दुल ऊआब चिश्ती के सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button